Tuesday, July 8, 2025

Rajasthan High Court 4th Grade form apply & Syllabus 2025

 


Rajasthan High Court 4th Grade Syllabus 2025: राजस्थान उच्च न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती सिलेबस व एग्जाम पैटर्न जारी




राजस्थान उच्च न्यायालय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Class IV Employee) भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है। इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद जरूरी है, ताकि वे एक सटीक रणनीति के साथ अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकें। इस बार परीक्षा का पैटर्न और टॉपिक-वाइज सिलेबस उम्मीदवारों की योग्यता और समझ को परखने के लिए बहुत ही संतुलित तरीके से तैयार किया गया है।

अगर आप राजस्थान हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए सुनहरा है। हाई कोर्ट की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम (syllabus) और परीक्षा की रूपरेखा (exam pattern) को सार्वजनिक किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी में स्पष्ट दिशा मिल सके। यह सिलेबस सामान्य ज्ञान, भाषा दक्षता और बुनियादी समझ पर आधारित है जो उम्मीदवार की कार्यक्षमता को दर्शाएगा।

परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अब समय है स्मार्ट स्टडी का। राजस्थान उच्च न्यायालय ने जो सिलेबस और परीक्षा पैटर्न घोषित किया है, वह न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देता है बल्कि उम्मीदवारों को सटीक तैयारी की राह भी दिखाता है।

Selection Process 2025

राजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार रहेगी-

  • लिखित परीक्षा: सबसे पहले सभी उम्मीदवारों की एक ऑफलाइन परीक्षा होगी जिसमें 85 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • साक्षात्कार (Interview): लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें 15 नंबर होंगे।
  • दस्तावेज़ सत्यापन: इंटरव्यू के बाद जरूरी दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण आदि की जांच की जाएगी।

 Exam Pattern 2025

Rajasthan High Court 4th Grade Bharti 2025 की परीक्षा प्रणाली को सरल और पारदर्शी रखा गया है ताकि सभी उम्मीदवार आसानी से समझ सकें और तैयारी कर सकें। इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें कुल 85 अंक होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कुल 85 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जिससे उम्मीदवार बिना डर के सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। परीक्षा का पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

लिखित परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा, जो कुल 15 अंकों का होगा। इसमें उम्मीदवार के संप्रेषण कौशल, सोचने की क्षमता और व्यवहारिक योग्यता को परखा जाएगा। अंत में, लिखित परीक्षा के 85 अंक और इंटरव्यू के 15 अंक, यानी कुल 100 अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार चयन किया जाएगा।

Rajasthan High Court 4th Grade Syllabus 2025

 Rajasthan High Court 4th Grade Bharti 2025 का सिलेबस तीन भागों में विभाजित है। पहले भाग में सामान्य हिन्दी से 50 अंक के प्रश्न होंगे। दूसरे भाग में सामान्य अंग्रेजी से 10 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। तीसरे भाग में राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां से जुड़े 25 अंक के प्रश्न शामिल होंगे। कुल सिलेबस 85 अंकों का रहेगा।

(क) सामान्य हिन्दी – 50 अंक

(ख) सामान्य अंग्रेजी – 10 अंक

(ग) राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां- 25 अंक


Rajasthan High Court 4th Grade Online Form Apply Now 👈

RAJASTHAN HIGH COURT, JODHPUR

Direct Recruitment Under Rajasthan High Court Staff Selection Rules, 2002 &
Rajasthan Subordinate Courts (Driver and Class-IV Employees) Service Rules, 2017
IMPORTANT DATESAPPLICATION FEE
  • Notification Date : 09 June 2025
  • Application Start : 27 June 2025
  • Last Date Apply Online : 26 July 2025
  • Fee Payment Date : 26 July 2025
  • Correction Date : As Per Schedule
  • Admit Card : Notify Later
  • Exam Date : Notify Later
  • Result Date : Notify Later
  • Candidates are Advised to Verify the details on the Official Website of RHC.
 

  • General/ OBC/ MBC/ Other State: ₹650/-
  • OBC (NCL)/ MBC (NCL)/ EWS : ₹550/-
  • SC/ ST/ PWD : ₹450/-
  • Pay the Examination Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking/ Pay Offline Through E-Challan.
AGE LIMIT AS ON 01.01.2026TOTAL POST
  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 40 Years.
  • For more complete information please read the Rajasthan High Court Peon Notification 2025.
5670 Post
For more complete information please read the Rajasthan High Court Peon Notification.

Rajasthan High Court Class 4 Peon Eligibility 2025

Post NameRajasthan High Court Peon Eligibility 2025
Rajasthan High Court Class 4 Peon10th Secondary Exam Passed OR Equivalent Eligibility From Any Recognized Board/ Institutions in India with Knowledge of Devnagari Lipi and Rajasthani Culture.
For more complete information kindly read the Rajasthan High Court Peon Recruitment Exam Notification 2025.

Rajasthan High Court Class 4 Peon Vacancy 2025 Details

Department NameNon-TSP
TSPTotal
Rajasthan High Court
244244
Rajasthan State Judicial Academy, Jodhpur (RSJA)1818
Rajasthan State Legal Services Authority, Jaipur1616
District Courts47842375021
DLSA + TLSC + PLA (District Legal Services, Etc.)34823371
Total54102605670

Rajasthan High Court Peon Salary 2025

AllowanceAmount (₹)
Initial Fixed Pay₹17,700 to ₹56,200/- Per Month
Pay LevelLevel 01
Allowances HRA, DA, TA and  Other Allowances

Rajasthan High Court Peon 2025 Selection Process

The Selection Process for Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025 has completed on the following phases –








No comments:

Post a Comment